![]() |
फोटो: प्रेस क्लब संघर्ष समिति को अपना समर्थन पत्र सौंपते ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य |
मेरठ: ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन ने सोमवार को मेरठ प्रेस क्लब संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए विश्वास दिलाया कि संगठन की आवश्यकता तब भी मेरठ क्लब संघर्ष समिति को पड़ेगी संगठन तुरंत उपलब्ध रहेगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में संगठन से जुड़े लगभग 70 पत्रकार साथियों ने रविवार को मेरठ प्रेस क्लब पहुंचकर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रेस क्लब संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा ,महामंत्री दिनकर को अपना समर्थन पत्र दिया।
ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री और मेरठ क्लब संघर्ष समिति के संरक्षक हरेंद्र चौधरी ने कहा कि गापा पहले से ही संघर्ष समिति के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है परंतु आज वैधानिक रूप से गापा जिला मेरठ का समर्थन पत्र सौंपा जा रहा है ।हरेंद्र चौधरी ने कहा कि मेरठ प्रेस क्लब खुलवाने का हमारा एक सपना है और जो बहुत ही जल्दी अब पूरा होने जा रहा है।
गापा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेरठ क्लब संघर्ष समिति कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू दुबे ने भी संघर्ष समिति को विश्वास दिलाया कि संगठन मेरठ क्लब संघर्ष समिति के साथ है और जब तक प्रेस क्लब अपने अस्तित्व में नहीं आता जब तक हम संघर्ष समिति का तन मन धन के साथ देंगे।
गापा के जिला अध्यक्ष और मेरठ प्रेस क्लब संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन पहले से ही प्रेस क्लब की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी प्रेस क्लब को खुलवाने के लिए प्रेस क्लब संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। गापा के जिला महामंत्री और संघर्ष समिति के कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन हमेशा से संघर्ष समिति के साथ रही है और आगे भी रहेगी संघर्ष समिति को किसी भी समय यदि संगठन से जुड़े पत्रकारों की जरूरत पड़ेगी तो वह तुरंत उपलब्ध रहेंगे।
गापा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सोम में भी अपने संबोधन ने कहा कि प्रेस क्लब की लड़ाई में हमारा संगठन हमेशा साथ रहेगा।
ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन का समर्थन पत्र प्राप्त करने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा और महामंत्री दिनकर, दिनेश चंद्रा आदि ने संगठन को धन्यवाद दिया।
जापा से जुड़े मेरठ क्लब पहुंचने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से नरेंद्र शर्मा, रामबाबू दुबे,अशोक सोम, पारस गुप्ता, तैयब अली,अक्षय विश्वकर्मा,संदीप कुमार ,विपिन हरित, बीरू खान, आसिफ अली खान राशिद अब्बासी सहित काफी पत्रकार साथी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें