![]() |
फोटो: वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की बठक |
मेरठ ,14 अप्रैल: कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर में वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की एक बैठक हुई। जिसमें संस्था के अध्यक्ष -सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री- प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष- सुशील राजवंशी, संयोजक- अशोक मित्तल, उप महामंत्री एवं संयोजक- प्रवीण कुमार गुप्ता बताया कि आगामी रविवार 20 अप्रैल 2025 को कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली और वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में रक्त जांच, पलमोनरी फंक्शन टेस्ट, बोन मिनरल डेंसिटी, दृष्टि जांच आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सा मरीज को निशुल्क परामर्श देंगे। इनमें सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर आराधना- फिजिशियन, डॉक्टर वरुण बंसल- कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ अमित पंडित -गैस्ट्रो, डॉक्टर निशांत राणा (ENT) आदि का चिकित्सा परामर्श शामिल हैं।
बैठक में वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के पदाधिकारियों ने संस्था द्वारा कराये जाने वाले जनहित और समाजहित के कार्यों की जानकारी भी दी ।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष -सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री- प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष- सुशील राजवंशी, संयोजक- अशोक मित्तल, उप महामंत्री एवं संयोजक- प्रवीण कुमार गुप्ता, संजीव अग्रवाल, सरिता गुप्ता, राजीव गोयल, मुकुल सिंघल, गीता गर्ग, अमित मित्तल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें