Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

सोमवार, 24 मार्च 2025

"वैश्य परिवार एकता समिति" गंगानगर ने हस्तिनापुर जाकर मनाया होली मिलन समारोह

 ❇️"वैश्य परिवार एकता समिति" गंगानगर ने हस्तिनापुर जाकर मनाया होली मिलन समारोह ❇️



 ➡️ मेरठ: "वैश्य परिवार एकता समिति" गंगानगर द्वारा इस बार होली मिलन समारोह हस्तिनापुर ऐतिहासिक स्थान पर जाकर मनाया गया , जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया और वहां जाकर न केवल जैन मंदिर दर्शन और दार्शनिक स्थलों का अवलोकन किया बल्कि होली मिलन समारोह में एक दूसरे के गले मिलकर और फूलों से होली खेल कर मनाया, और सामाजिक एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया। महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर कविता पाठ भक्ति संगीत में रुचि दिखाई और संस्था के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी का कन्हैया मित्तल द्वारा गया भजन " मैं अग्रसेन का वंशज हूं" सुनाया तथा विवेक जैन जी ने जो महामंत्री हैं संस्था के, होली गीत "होलिया में उसे रे गुलाल" सुनाया। इस कार्यक्रम की विशेषता जैन मंदिर मंदिर का भोजनालय द्वारा बनाया गया भोजन व नाश्ते में कचोरियां रहा । इसके बाद सद्भावपूर्ण होली मिलन कार्यक्रम हुआ, इस कार्यक्रम में जाने वाले सौभाग्यशाली सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सराहा एवं आनंदित महसूस किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर सुशील कुमार गुप्ता, श्रीमती सरोज गुप्ता, इंजीनियर वी. सी.रस्तोगी, अशोक गोयल, अतुल अग्रवाल, श्रीमती नीरज अग्रवाल,अंजलि अग्रवाल, श्रीमती प्रभा रस्तोगी, रुचि जैन,श्रीमती रेनू गोयल आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें