Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 23 मार्च 2025

राष्ट्रीय वैदिक संगठन भारत ने चलाया सदस्यता एवं कुटुंब निर्माण महाअभियान

 ❇️ राष्ट्रीय वैदिक संगठन भारत ने चलाया सदस्यता एवं कुटुंब निर्माण महाअभियान ❇️

फोटो: सदस्यता एवं कुटुंब निर्माण महा अभियान शामिल सदस्यगण

➡️ दिनांक 23 मार्च 2025 को राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन भारत के द्वारा राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सदस्यता एवं कुटुंब निर्माण महा अभियान वृंदावन एनक्लेव मेरठ से जिला प्रभारी नंदकिशोर सैनी जी के द्वारा प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ पी मित्तल जी ने की ।राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल गहलोत महासचिव रवि रस्तोगी सलाहकार अजय कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय सचिव रामवीर सोम ने सबको संगठित करके संगठन से जुड़ने का आह्वान किया ।और कहा कि संगठित सनातन ही मजबूत राष्ट्र की गारंटी है।हम सबको मिलकर जिहाद मुक्त भारत बनाना है। शीतल गहलोत ने राष्ट्र के संरक्षण के लिए तन मन धन समर्पित करने का आह्वान किया और कहा कि हमें अपने गुरुकुलों और गौशालाओ को मजबूत करना पड़ेगा। अस्वस्थ राष्ट्र विकसित नहीं हो सकता। आदिकाल में शिक्षा, चिकित्सा, धर्म सनातन में तीनों सेवा प्रकल्प मौजूद थे । आज हमने इन सभी का औद्योगिकरण कर दिया हैं। हमें इस राष्ट्र की आराधना करके जिहाद का उन्मूलन करना है। रवि कुमार रस्तोगी जी ने जिला प्रभारी का धन्यवाद किया और सभी को मजबूती के साथ राष्ट्र से जुड़ने का आह्वान किया। बिजेंद्र मुद्गल,अनिल सिद्धू आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें