निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में योगी आशीष शर्मा ने पहली बार कुर्सी पर बैठकर सूर्य-नमस्कार योग क्रियाएं सिखायी
➡उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, जनपद मेरठ में चयनित योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा द्वारा पहली बार कुर्सी पर बैठकर सूर्यनमस्कार योग क्रियाएं योग साधकों को सिखायी गई।
बता दें कि संस्थान द्वारा जनपद मेरठ जिले में देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ सचिव/ केन्द्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा की देखरेख में निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर मेरठ में संस्थान द्वारा चयनित योग शिक्षक आशीष शर्मा द्वारा योग प्रशिक्षण लगातार 10 फरवरी 2025 से दिया जा रहा है।
कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि आज 42वें दिन कुर्सी में बैठकर सूर्यनमस्कार योग क्रियाओं का विशेष अभ्यास कराया गया। और इस अभ्यास से होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क योग-शिविर में साधक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से योग सिख सकते है।
इस दौरान कुर्सी में बैठकर पहली बार योगाभ्यास सीखने में डॉ नरेन्द्र कुमार,अर्जुन कुमार,आदर्श कुमार ,पीयूष कुमार गोयल, प्रशांत कुमार, सौरभ बालियान,शिवम कुमार आदि योग साधक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें