➡️महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर वैश्य समाज सेवा समिति की ओर से स्कूटी बाइक यात्रा का आयोजन किया गया स्कूटी बाइक यात्रा की मुख्य संयोजक दीपक गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो स्कूटी बाइक का काफिला पीवीएस शास्त्री नगर पर एकत्रित हुआ। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता विकास अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
यात्रा शहर के मुख्य मार्ग सेंट्रल मार्केट गढ़ रोड फूलबाग चौराहा, हंस चौपला, मोहन पुरी चौराहा, बेगमपुल होती हुई सदर बाजार पहुंची जगह-जगह चौराहा पर यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।
धनेश्वर चौक सदर बाजार स्थित महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर भाजपा नेता नीरज मित्तल द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया। वैश्य समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि स्कूटी बाइक यात्रा द्वारा महाराज अग्रसेन जी के आदर्श पर चलने का आह्वान किया गया एवं महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया। यात्रा में महिला अध्यक्ष रुचि सिंगल के नेतृत्व में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर रुचि सिंगल, रमेश गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, राहुल गुप्ता, रक्षित गुप्ता, सूरज एरटेल, सचिन गुप्ता, मोहित बंसल, गौरव गर्ग, गौरव सिंघल, आदिश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि सहित काफी संख्या में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें