![]() |
वैश्य छात्र छात्र अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक करते वैश्य समाज मेरठ महानगर के सदस्य |
➡️मेरठ: सोमवार, दिनांक 14/10/2024 को वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की एक बैठक महामंत्री प्रमोद गुप्ता के आवास फूलबाग कालोनी मेरठ पर हुई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने की। बैठक का संचालन महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने किया।बैठक में वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के सदस्यों को मेधावी वैश्य छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह की संशोधित तिथि की जानकारी दी गई। अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने बताया कि कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते हमें 24 नवंबर को होने वाले मेधावी वैश्य छात्र छात्रा तिथि को संशोधित करना पड़ा है अब मेधावी वैश्य छात्र-छात्र अभिनंदन समारोह में 8 दिसंबर 2024 को बाले राम ब्रजभूषण इन्टर कालेज डी ब्लॉक शास्त्री नगर में होगा। संस्था के सभी सदस्यों ने नई संशोधित तिथि पर अपनी सहमति जतायी।
बैठक में महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने पिछली कार्यवाहियों की पुष्टि करते हुये बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेधावी वैश्य छात्र छात्रा अभिनन्दन समारोह की तैयारी चल रही है। इस बार यूपी बोर्ड में 60 प्रतिशत और आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्रतिशत लाने वाले मेधावी वैश्य छात्र छात्राओं का अभिनन्दन की योजना बनाई गई है।
अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल तय होने, तिथि 8 दिसंबर 2024 एवं व स्थान- बालेराम ब्रजभूषण इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्री नगर के चयन के उपरांत संस्था के सभी सदस्यों से जल्दी से जल्दी विशिष्ट अतिथियों के चयन एवं वैश्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित की जाने वाली विभूतियों के चयन के लिए सुझाव देने को कहा गया है। कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी एंव मुख्य सम्पादक गीता अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित वैश्य बन्धुओं से मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह में वितरित की जाने वाली "वैश्य एकता स्मारिका" के लिए लेख /रचनाये भेजने का आग्रह किया। बैठक में अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, गीता जिंदल, राकेश गुप्ता प्रधानाचार्य, प्रवीण गुप्ता, अशोक मित्तल मुख्य संयोजक, प्रदीप वार्ष्णेय, प्रभा गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल कुमार वार्ष्णेय, ममता सिंघल, मंजू गर्ग , राजीव गोयल, योगेश गोयल, मुकुल सिंघल ,पारस गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, प्रवीण गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
❇️💠❇️💠❇️💠❇️💠❇️💠❇️💠❇️💠❇️💠
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें