24 नवंबर को होगा मेधावी वैश्य छात्र-छात्र अभिनंदन समारोह ____________________________________________
➡️ आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को वैश्य समाज, मेरठ महानगर (पंजीकृत) के मुख्य कार्यालय एच -292, शास्त्री नगर पर कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने की एवं संचालन महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने किया। बैठक में वैश्य समाज मेरठ महानगर की कार्यकारिणी सदस्यों ने 24 नवंबर 2024 को होने वाले मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह को भव्य स्वरूप देने पर अपने-अपने विचार रखें। महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह 24 नवंबर 2024 को बाले राम बृजभूषण शरण इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्री नगर में रखा गया है। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रहेंगे।
साथ ही इसमें यूपी बोर्ड में 60% से अधिक एवं सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्रतिशत लाने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करने की योजना तैयार की गई है। अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने बताया कि अभिनंदन समारोह के मुख्य संयोजक पद पर अशोक मित्तल एवं मुख्य संपादक पद पर गीता अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्होंने बैठक में आए सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में सुशील कृष्ण गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सुशील राजवंशी, राजीव गोयल, राजीव मित्तल, अजय गुप्ता, अशोक कुमार मित्तल, सरिता गुप्ता, गीता जिंदल, गीता अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, सुशील कुमार गुप्ता भट्टे वाले, अमित अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें