💫शहीद- ए - आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन💫
➡️ मेरठ: दिनांक 27 सितंबर 2024 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में पंवार वाणी फाउंडेशन द्वारा शहीद- ए - आजम भगत सिंह की जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष अभिनंदनीय विभूति परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी , मुख्य अतिथि श्री विजयपाल सिंह तोमर पूर्व सांसद , अजय गुप्ता वासु, माननीय मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर , पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कवि सम्मेलन में डॉक्टर हमीरोम पवार जी के अतिरिक्त कवि सुमनेश सुमन , कवि दिनेश रघुवंशी , कवि डॉक्टर अर्जुन सिसोदिया, कवि दिनेश आग आदि कविगण ने अपनी श्रेष्ठ रचनाएं पढ़ी । कवि सम्मेलन का संचालन डॉक्टर हरिओम पवार जी द्वारा किया गया।
आचार्य श्री बालकृष्ण जी ने कहा कि आज की पीढ़ी को गलत निर्देशन मिल रहा है, हम देख रहे हैं कि प्रातः काल से उठकर जितने भी जो भी संसाधन है वह चाहे प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक अथवा डिजिटल प्लेटफॉर्म हो उन पर जो भी कंटेंट है वह नकारात्मक है वह कहीं ना कहीं हमें कमजोर करने का काम कर रहा है । हमें इन चीजों से बचाना है। हमें जीवन में कुछ भी चाहिए कुछ भी बनना है तो अध्ययन की आदत जरूर डालनी होगी जितनी बार पढ़ेंगे उतनी बार नया सीखने को मिलेगा। क्रांतिकारी को उनके विचारों को उनके जीवन को जितनी बार पढ़ेंगे जितनी बार सुनेंगे जितनी बार मनन करेंगे उतना नया जरूर मिलेगा।कार्यक्रम संयोजक ठाकुर शमशेर सिंह व विजय भोला रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश प्रेमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें