Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शनिवार, 28 सितंबर 2024

श्री कृष्ण जी एवं राधा रानी जी के होली खेलने का भव्य मंचन*

 *श्री कृष्ण जी एवं राधा रानी जी के होली खेलने का भव्य मंचन* 

मेरठ: 27 सितंबर को श्री हरि भवन (निकट चंद्रशेखर कालोनी) भोला रोड मेरठ पर आयोजित ब्रज रासलीला एवं श्री कृष्ण लीला के समापन अवसर के नौवें दिन राधा रानी जी एवं श्री कृष्ण जी का मिलन एवं होली खेलने का दृश्य नाट्य मंडली द्वारा प्रस्तुत किया गया। होली के दृश्य का वाचन एवं होली गीत जब पंडित कैलाश चंद शर्मा जी द्वारा प्रस्तुत किये गये तथा उनकी नाट्य मंडली द्वारा जीवंत मचंन किया गया तो सभी भक्त भाव विभोर हो गए। सभी भक्तों ने भी श्री कृष्ण जी एवं राधा रानी जी के साथ फूलों की होली खेली। भव्य श्री कृष्ण लीला के सफल आयोजन के उपलक्ष में कलमपुत्र पत्रिका एवं कलमपुत्र काव्यकला मंच के सम्पादक व संस्थापक चरण सिंह स्वामी द्वारा कथावाचक पंडित कैलाश चंद शर्मा जी एवं उनकी मंडली को प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री विनय गोयल जी एवं श्रीमती रेखा गोयल जी (जगदीश मंडप वाले)। प्रसाद वितरण का आयोजन गौरव गुप्ता (एपेक्स) द्वारा किया गया।

   इस आयोजन में भोला रोड से जुड़ी कालोनियों सहित क्षेत्र की सभी सभी कालोनियों के श्री कृष्ण भक्तों ने भाग लिया।  

    इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता जी, महामंत्री बिजेंदर सिंहल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मित्तल जी, श्री गौरव गुप्ता जी (सी.सी.टी.वी. सिस्टम इंटीग्रेटर), पुनीत वर्धन जी, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जी, चरण सिंह स्वामी, विष्णु गुप्ता जी, पुनीत वर्धन जी अमित गोयल जी, पीयूष गोयल जी, प्रियांक शर्मा जी, विकास गुप्ता जी का सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें