Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

सोमवार, 5 अगस्त 2024

श्री राम लीला कमेटी मेरठ शहर के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 ✳️श्री राम लीला कमेटी मेरठ शहर के कार्यालय का हुआ उद्घाटन✳️


➡️मेरठ: दिनांक 4 अगस्त को श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर द्वारा रसीद पूजन, सम्मान समारोह, भंडारा एवं प्रेस वार्ता का आयोजन  सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट मेरठ पर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य पूजनकर्ता मनोज जिंदल (उमा कंस्ट्रक्शन) ने विधिवत  पूजन कार्य कराया तथा कार्यालय का उद्घाटन किया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया। समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मनोज गुप्ता बताया इस वर्ष श्री  रामलीला का लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसके लिए शहर में एल ई डी लगाई जाएंगी। भूमि पूजन 26 सितंबर को जिमखाना मैदान पर किया जाएगा। उन्होंने बताया रामलीला में होने वाली सभी शोभायात्राएं पूर्व की भांति परंपरागत मार्ग से निकलेंगी। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, अध्यक्ष मनोज गुप्ता(राधा गोविन्द मण्डप), महामंत्री मनोज अग्रवाल (खद्दर), कोषाध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल (बबलू), संयोजक अंबुज गुप्ता, मंच संचालक राकेश शर्मा, आदित्य शारदा, संत कुमार, पंकज गोयल, सिद्धार्थ गुप्ता, सन्नी गुप्ता, सूरज गुप्ता, विपिन अग्रवाल,माधव जिंदल, लोकेश शर्मा, राकेश जैन, सुशील रामनाथ, मनोज दवाई, अंकुर अग्रवाल, सिंघनीद वर्मा, ओ पी शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, नूपुर जौहरी, अनीता विद्यार्थी, आशा सिंह, मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें