✳️वैश्य समाज मेरठ महानगर ने पर्यावरण संरक्षण के लिये किया वृक्षारोपण ✳️
 |
फोटो: वृक्षारोपण करते वैश्य समाज मेरठ महानगर के सदस्यगण |
➡️ मेरठ : दिनांक 05 /7/ 2024 को कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण बालेराम ब्रजभूषण इंटर कॉलेज, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर में वैश्य समाज मेरठ महानगर के सदस्यों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया । जिसमें वैश्य समाज मेरठ महानगर के अध्यक्ष- सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री- प्रमोद गुप्ता, प्रधानाचार्या- गीता अग्रवाल, गीता जिंदल ने फलदार एवं छायादार वृक्षों की पौध का रोपण किया। अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता और महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने वृक्षों के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष केवल के मानव ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जीव जगत का संरक्षण करते हैं। जिसके कारण पर्यावरण स्वच्छ व सुखद बनता है। वनों से वन्य जीवों को संरक्षण मिलता है तो नगरों व गांवो में लगाये जाने वृक्षों से मानव जीवन के लिए प्राणदायनी आक्सीजन, भोजन, औषधियां मिलती है और मानव जीवन सुगम, सरल, सुखमय व निरोगी बनता है। इस मौंके पर वैश्य समाज मेरठ महानगर कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने जन-जीवन के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करने व वृक्षों के संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस मौके पर निमेष गोयल, मुकुल सिंगल, प्रवीण गुप्ता, अशोक मित्तल, डॉ अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, मोहित अग्रवाल एवं पारस गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
----------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें