♦️राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा-सपा को बताया गुंडे माफियाओं की पार्टी♦️
🟢 प्रखर प्रवाह न्यूज, मेरठ 1/01/2022 :
आप पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह व उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा-सपा की पार्टियों में प्रत्याशियों की लिस्ट गुंडे माफियाओं की होती है। जबकि आप पार्टी में प्रत्याशियों की लिस्ट में डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, पढ़े लिखे लोगों होते हैैं। उत्तर प्रदेश में झाड़ू से इनकी सफाई करी जाएगी और हमारी सरकार बनवाने में जनता निर्णय करेगी। बजट पर उन्होंने कहा कि यह बंदे ट्रेन नहीं धंधे ट्रेन है जो कि पूंजी पतियों को सौंपी जाएगी।
💫🟢💫🟢💫🟢💫🟢💫🟢💫🟢
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें