Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

मीनाक्षीपुरम में हुई भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में सभा

 ♦️मीनाक्षीपुरम में हुई भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में सभा♦️




🟠 प्रखर प्रवाह न्यूज, मेरठ दिनांक 2/01/2022 : भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में मीनाक्षीपुरम रेजिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष हरि प्रकाश त्यागी की अध्यक्षता में भाजपा को समर्थन देने के लिए बैठक हुई| जिसमें प्रत्याशी अमित अग्रवाल का स्थानीय निवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया| इस अवसर पर सुनील वाधवा, अंकित सिंघल, मीनाक्षीपुरम सोसायटी के सचिव रोबिन त्यागी, रुचिर मित्तल व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।सभा के पश्चात मेरठ कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने 11 मोहल्ला कसेरूखेड़ा बाजार में जनसंपर्क किया इस मौके पर मुकेश धस्माना, विजय सोनकर, मयूर रस्तोगी, आलोक भारद्वाज, शिवकुमार शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

💫🟠💫🟠💫🟠💫🟠💫🟠💫🟠

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें