Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

भाजपा के कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल को जाट महासभा ने दिया अपना समर्थन

 ♦️भाजपा के कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल

को जाट महासभा ने दिया अपना समर्थन♦️
 


🔴 प्रखर प्रवाह न्यूज, मेरठ 1/01/2022 : भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के समर्थन में मंगलवार को जाट महासभा द्वारा एक बैठक का आयोजन कंकर खेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मेरठ में निवास करने वाले जाट समाज के सम्मानित बंधु उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को चुनाव में समर्थन देने के लिए किया गया। समाज ने कहा कि जाट समाज भाजपा को वोट करता आया है कार्यक्रम में महिला पहलवान बबीता फोगाट भी अमित अग्रवाल के साथ पहुंची जहां दोनों को पुष्प भेट कर स्वागत व सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में अमित ने कहा कि जाट समाज का हित भाजपा में सुरक्षित है| ब्रजपाल सिंह,ओमपाल सिंह,अचला सिंह,यशपाल सिंह,डॉ विमल मलिक,वीरपाल सिंह,सी पी सिंह, सुदेश अहलावत, अमरदीप पंवार, अमित बड़ोली, अंकित चौधरी, उदयवीर सिंह, डी के तोमर आदि उपस्थित रहे।

♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें