Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव में 500 रूपये को लेकर शराबी भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

 ⚡मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव में 500 रूपये को लेकर शराबी भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा⚡

♦️प्रखर प्रवाह न्यूज, मेरठ: बृहस्पतिवार देर रात परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी घोपला रोड स्थित गली नंबर 2 में रहने वाला मोनू अपने छोटे भाई रिंकू के साथ घर में ही बैठकर शराब पी रहा था। जिसको लेकर रिंकू ने अपने बड़े भाई मोनू से ₹500 मांगे तो मोनू ने ₹500 देने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों शराबी भाइयों में झगड़ा हो गया ₹500 ना मिलने से गुस्साए रिंकू ने अपने बड़े भाई मोनू का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद मृतक मोनू के पिता लखन मौके पर पहुंचे और अपने आरोपी छोटे बेटे रिंकू को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।

♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें