✨मेरठ जनपद की छह विधानसभा सीटों के कांग्रेसी प्रत्याशियों ने किया नामांकन✨
🔸 मेरठ, प्रखर प्रवाह : 21 जनवरी 2022 को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मेरठ जनपद की किठौर, मेरठ कैन्ट, मेरठ शहर, मेरठ साऊथ, सिवाल खास,हस्तिनापुर (सु0),सरधना, विधानसभाओ सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामंकन किया।
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि मेरठ कैन्ट से अवनीश काजला,मेरठ शहर से रंजन शर्मा, मेरठ साऊथ से नफीस सैफी, सरधना से रिहानुद्दीन, सिवाल खास जगदीश शर्मा,व हस्तिनापुर (सु) से अर्चना गौतम ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि किठौर विधानसभा से बबीता गुजर्र अपना नामंकन कल ही दाखिल कर चुकी थी।
नामंकन के समय प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान, शहरध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें