Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

भाजपा के पूर्व महापौर समेत मेरठ पार्षदों की मिलकर बनाई रणनीति से विपक्ष होगा चित

💫भाजपा के पूर्व महापौर समेत मेरठ पार्षदों की मिलकर बनाई रणनीति से विपक्ष होगा चित💫

भारतीय जनता पार्टी के कैन्ट विधानसभा चुनाव कार्यालय पर पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवलिया के नेत्तरव में भाजपा के सभी पार्षदों एवम पूर्व पार्षदों के साथ मिलकर  आगमी विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत के लिये संगठनात्मक रणनीति के लिए निरंतर काम चल रहा है। 

जिसका संचालन चीफ एजेंट रविन्द्र तेवतिया कर रहे है। इसके लिए बूथ लेवल तक मोनिटरिंग की गई जा रही है। बूथ अध्यक्षो एवम बूथ कमेटी के साथ  घर घर प्रचार करने की योजना तैयार की गई है ।  विधानसभा प्रभारी अरविंद भारती, सतीश शर्मा,अमन गुप्ता, अजय चन्द्रा, अजय गुप्ता, कैन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष बिना वाधवा, पार्षद सुनीता प्रजापति,अंशुल गोयल, सीमा अग्रवाल, प्रवेश त्यागी, विशाल कन्नौजिया, ललित नागदेव, रविन्द्र सोलंकी, लेखराज सिंह, शौकत अली, कल्पना पाठक ,गौरव गोयल,सुमित बंसल,नीरज साहू, अनिल जैन, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल इस काम मे मनोयोग से लगे है।

💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें