Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शनिवार, 22 जनवरी 2022

सपा रालोद गठबंधन में दरार, मेरठ रालोद जिलाध्यक्ष ने जयंत चौधरी को दो दिन का दिया अल्टीमेटम

 💫सपा रालोद गठबंधन में दरार, मेरठ रालोद जिलाध्यक्ष ने जयंत चौधरी को दो दिन का दिया अल्टीमेटम 💫

 ♦️प्रखर प्रवाह न्यूज: दिनाँक 22 जनवरी 2022 को पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे राहुल देव ने कहा कि रालोद-सपा के गठबंधन में सीट बंटवारे पर क्षेत्र की जनता में भारी विरोध हैं। जिसके कारण वह चौधरी जयंत के दबाव में आकर इस प्रकार का डिसीजन लेने के खिलाफ हैं। जयंत चौधरी को रालोद कार्यकर्ताओं को इस प्रकार का डिसीजन लेने का कारण बताना चाहिए शायद कोई समाधान निकल आये।राहुल देव का मानना है कि इस बार तो राष्ट्रीय लोकदल बहुत ही मजबूत स्थिति में थी। बिना सपा से गठबंधन के भी सम्मान जनक सीट जीत सकती थी और पिछले 30-35 वर्षों से हमारी तीन पीढियां पार्टी की सेवा में लगी हुई हैं जो चौधरी साहब के परिवार को अपना परिवार मानती हैं। जिसके चलते वह 2 दिन जयंंत चौधरी के जवाब का इंतजार करते है उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।            

प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व प्रमुख सचिन अहलावत, कमलजीत सिंह, चंद्र स्वामी, दीपक चौधरी, अक्षय बफवत, रोहित जमालपुर, विपिन दौराला और अजय मालिक इत्यादि मौजूद रहे।

💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️💫♦️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें