Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 16 जनवरी 2022

कांग्रेस की हस्तिनापुर प्रत्याशी अर्चना गौतम का दावा पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार


मेरठ, दिनांक 16/01/2022 :  हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की महिला उम्मीदवार अर्चना गौतम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने हस्तिनापुर की उपेक्षा की है और हस्तिनापुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश का विकास नहीं किया। रविवार को गंगा नगर स्थित अपने आवास पर प्रखर प्रवाह समाचार पत्र के संवाददाता से बातचीत करते हुए अर्चना गौतम ने बताया कि ऐतिहासिक क्षेत्र होने के बावजूद भी आज तक किसी भी सरकार ने हस्तिनापुर का विकास नहीं किया। हस्तिनापुर में यातायात के पर्याप्त साधन नहीं है ना ही आज तक हस्तिनापुर  रेलवे लाइन से जोड़ा गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही हस्तिनापुर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और हस्तिनापुर को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। अर्चना गौतम ने कहा हस्तिनापुर से निर्वाचित होते ही मैं सक्रिय राजनीति करूंगी और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दूंगी। एक सवाल के जवाब में अर्चना ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में ही महिला सुरक्षित रह सकती हैं इसीलिए इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका वडेरा गांधी ने 40 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाओं को बनाया है।  और मैं भी स्वयं प्रियंका जी के नारे लड़की हूँ लड़ सकती हूँ से प्रेरित होकर राजनीति में आयी हूँ । विपक्षी दलों द्वारा उनके पहनावे पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में अर्चना  गौतम ने कहा कि मैं मेरी वेशभूषा, मेरे  पहनावे पर उंगली उठाने वालों से मैं कहना चाहती हूं की फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म की मांग पर कपड़े पहने जाते हैं और असल जिंदगी में अलग  पहनावा पहना जाता है। पूर्व में भी कई  महिला कलाकार राजनीति में आई है वह भी फिल्म के हिसाब से कपड़े पहनती थी इसलिए फिल्म इंडस्ट्रीज को राजनीति से जोड़कर न देखा जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें