Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

सोमवार, 3 जनवरी 2022

✨जनता की चिंता नहीं✨

✨जनता की चिंता नहीं✨
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनावों को तय समय पर ही करवाने  को कहा है I चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी राजनीतिक दलों की भी यही मांग है I  कोई भी दल  चुनावों को आगे बढ़ाने के समर्थन मे नहीं है l जबकि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है और ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ रहे है, इससे पता चलता हैं कि सभी राजनीतिक दलों का उद्देश्य सिर्फ अपना हित साधना है इन्हें आम जनता के हितों से या मरने की कोई चिंता नहीं है ?

अतिवीर जैन " पराग ",मेरठ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें