♦️उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वाँ गणतंत्र दिवस♦️
मेरठ, प्रखर प्रवाह न्यूज :26.01.2022 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह मोहनपुरी व्यापार मंडल कार्यालय पर मनाया गया । इस मौके पर व्यापार मंडल सदस्यों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देशभक्ति के साथ साथ व्यापारी एकता का परिचय भी दिया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि देश को गणतंत्र और स्वतंत्र बनाये रखने के लिऐ देश का समृद्ध होना जरुरी हैं इसके लिये सरकार को व्यापारी कि खुशहाली के प्रयास करने चाहिये। इस मौके पर व्यापार मंडल की विभिन्न ईकाइयों के सदस्यों के साथ कसेरू खेड़ा व्यापार मंडल से डा. राज, पारस, राजवीर मलिक भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें