🔥विचार प्रवाह🔥
➖➖➖➖➖➖➖➖
✨ओवेशी!ये धरती बांझ नहीं हुई है।✨
ओवेशी! याद रखना भारत माता वीर-भोग्या है ।जब-जब भी धरती पर रावण,कंस, बाबर,अकबर,औरंगजेब हुआ है तब-तब राम, कृष्ण,राणा सांगा,महाराणा प्रताप,शिवजी-गुरुगोविन्द भारत माँ की कोख से जन्मते रहे हैं।और अब यदि तेरे जैसे कृतघ्न और देशद्रोही ओवेशी हैं तो तुमसे निपटने के लिए भी मोदी और योगी अवतरित हुए हैं।ये सिलसिला न कभी रुका है और न रुकेगा।तू जो कहता है कि मोदी और योगी हमेशा रहने वाले नहीं हैं तो कान खोलकर ये भी सुन लेकि मां भारती अभी बांझ नहीं हुई है।इसकी कोख से तुझ जैसे राक्षसों का विनाश करने के लिए मोदी -योगी जन्मते रहे हैं और जन्मते रहेंगे।इसकी चिन्ता कर तू क्यूँ दुबला हुआ जाता है?
🔸डॉ नरेन्द्र टोंक,मेरठ।
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें