Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 26 दिसंबर 2021

🔥 विचार प्रवाह🔥"बेअदबी या बेदर्दी"

 🔥 विचार प्रवाह🔥

➖➖➖➖➖➖➖➖

✨"बेअदबी या बेदर्दी"✨


'नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सरबत दा भला' अर्थात सबके भले में ही अपना भला का संदेश देने वाला पंथ आज इतना उत्तेजक कैसे हो रहा है कि किसी जान ले जाए | किसानों के आंदोलन में होने वाली घटना को ज्यादा दिन नही हुए की कपूरथला में एक और घटना हमारे सामने आ गयी कितनी बेरहमी से एक मासूम की जान ले गयी। सरकार को इस मामले की तह तक जाना चाहिए और गहन जांच करके ये पता लगाना चाहिए कि धर्म के नाम जान लेने वाले ये लोग ऐसा क्यों कर रहे है ऐसे लोगो पर समय रहते काबू पाना अतिआवश्यक है।


🔸नागेन्द्र, मेरठ।

💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें