Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

सोमवार, 15 नवंबर 2021

भारत की भूमि को चीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए चलेगा शुरू हुआ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान

 भारत की भूमि को चीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए चलेगा शुरू हुआ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते भारत तिब्बत सहयोग मंच के सदस्य
Posted on Nov 15, 2021

मेरठ : 1962 में चीन द्वारा भारत के साथ धोखा करके हिंदी चीनी भाई भाई का नारा देकर चीन ने भारत की जो भूमि कब्जाई थी । उसके लिए 14 नवंबर 1962 को भारत के दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित कर के संकल्प लिया था कि वह चीन के कब्जे से भारत की समस्त भूमि को मुक्त करायेगा।  उसी संकल्प को स्मरण कराने के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ 14-21 नवंबर तक पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश सभी सांसदों को ज्ञापन देने का कार्य कर रहा है  । इसी क्रम में 14 नवंबर को मेरठ के लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी को मेरठ प्रांत के अध्यक्ष डॉ सन्दीप चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।  साथ ही भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह इस शीतकालीन सत्र में इस विषय को अवश्य उठायें। इस पर सांसद जी ने आश्वासन दिया कि इस सत्र में यह विषय सदन में रखा जायेगा। इस अवसर पर  कपिल त्यागी, गोपाल सूदन, अश्वनी त्यागी, कमलजीत भड़ाना, सतीश पाल, महेन्द्र मेघानी, हिमांशु त्यागी, अभिनव, शिवम प्रताप, मयंकेश्वर, भारतेंदु आदि उपस्तिथ रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें