आईआईएमटी विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का समापन, 3024 युवाओं को मिली नौकरी
💫💫💫💫💫💫💫
प्रखर प्रवाह, संवाददाता, गंगानगर-मेरठ : आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वृहद रोजगार मेला में 3024 युवाओं को नौकरी मिली । रोजगार मेला के दूसरे व अंतिम दिन 3581 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें 1467 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रहा है तथा कौशल विकास के माध्यम से प्रत्येक हाथ को हुनर प्रदान करने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल गये। उन्होने सरकार का आभार जताया।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व आईआईएमटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रहा है। उन्होने अभ्यर्थियों से पीएम मोदी और सीएम मोदी के आने के बाद हुई पांच अच्छी बातों के बारे में पूछा। उत्साहित अभ्यर्थियों ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को वैश्विक स्तर पर नयी पहचान मिली है। आज का भारत नया भारत बनकर सामने आया है। कोरोना से मुकाबला, सर्जिकल स्ट्राइक, सड़कें, रोजगार के अवसर, गरीबों को आवास पीएम और सीएम के निर्देशन में की गयी सबसे अच्छी बातें कहा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अभ्यर्थियों से कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कर देश की सामर्थ्य को दर्शाने वाले भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोेना का डटकर मुकाबला किया है। स्वास्थ सेवाओं को प्रोत्साहित करने से लेकर आक्सीजन की व्यवस्था तक का कार्य खुद पीएम मोदी और सीएम योगी ने अपनी निगरानी में कराया है।
सहायक निदेशक, सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ में दिनांक 17 नवंबर 2021 (गैर तकनीकी रिक्ति) तथा 18 नवंबर 2021 (तकनीकी रिक्ति) हेतु चयन किया गया। रोजगार मेले में 18 नवम्बर को 3581 अभ्यर्थियों ने तकनीकी रिक्ति के लिये रजिस्ट्रेशन कराया और 58 कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये। चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 1467 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया तथा 17 नवम्बर को मेले के प्रथम दिन पर 68 कंपनियों ने साक्षात्कार लिया 3543 युवाओ ने गैर तकनीकी रिक्ति के लिए पंजीकरण कराया जिसमें 1557 का चयन हुआ। दो दिवसीय वृहद स्तरीय रोजगार मेला में कुल 126 कंपनियों ने 7124 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। कुल 3024 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है।
आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप कहीं भी और कैसी भी नौकरी करते हुए देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। कहा कि रोजगार मेले में आने, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिये युवाओं को जागरूक करने के साथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना भी बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आईटीआई सुशील कुमार, आईआईएमटी के योगेश मोहन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, युवा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें