मेरठ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 136वे स्थापना दिवस पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतव्य में कांग्रेस कमेटी ने झण्डा रोहण पद यात्रा निकाल कर देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली।पदयात्राएं 30 दिसम्बर तक चलेंगी।
मेरठ के सभी ब्लाकों में भी पदयात्रा निकाली गई, रोहटा ब्लाक की पदयात्रा में प्रदेश प्रभारी डॉ शुऐब भी उपस्थित हुये।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर झंडारोहण कर देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सचिव व प्रभारी डॉ शुऐब थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गईं।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश शर्मा,हरीश त्यागी का अभिनन्दन भी किया गया।
पदयात्रा को डॉ शुऐब ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सेवादल के जिलाध्यक्ष हर्ष भारद्वाज व शहर अध्यक्ष विनोद सोनकर पदयात्रा में झंडारोहण कर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी को पार्टी का झंडा भेंट किया।
पदयात्रा बुढाना गेट से आरम्भ की गई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुढाना गेट सिथति मंगल पांडे ,इन्द्रा चौक सिथत इन्द्रा गाँधी, नवचंडी स्थिति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा इन्द्रा गाँधी जी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई।
पदयात्रा में नसीम कुरैशी, प्रवक्ता हरीकिशन अम्बेडकर, प0 नवनीत नागर,पार्षद रंजन प्रभाकर,हाशिम अंसारी, महेन्द्र शर्मा,आशा राम,मनजीत सिंह कोछड़, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा
,अरविन्द तालियांन,योगी जाटव,इरशाद पहलवान,प्रवीण कुमार,रोबिन नाथ गोलु,नईम राणा,मतीन रजी,कपिल जेन, रॉबिन नाथ गोलु आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें