मेरठ :
दिनाँक 27 दिसम्बर 2020 को जम्प रोप एसोसिएशन और हिन्दू रक्षा वाहिनी की ओर से *डबल डच स्पीड विथ स्केटिंग 3 मिनिट नोन स्टॉप* वर्ल्ड रिकॉर्ड बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती इंटर कॉलेज, डी ब्लॉक शास्त्री नगर, मेरठ में बनाया गया । इस रिकॉर्ड को सागर कश्यप (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जम्प रोप) , अनन्य त्यागी(दर्शन एकेडमी) और मीनू यादव(मेरठ कॉलेज) ने बनाया । इस आयोजन के मुख्यसचिव कपिल त्यागी (हिन्दू रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता) ने बताया कि ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिये 3 मिनट बिना रुके स्केट्स के साथ बना है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि रश्मि आर्य(संस्थापक, अध्यक्ष खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया) और विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अमर शर्मा रहे ।
इस कार्यक्रम में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा, संजय सैनी, ललिता त्यागी, कपिल त्यागी, रश्मि आर्य , गुलशन सैफी आदि उपस्तिथ रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें