Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

*राम मंदिर निर्माण में संपूर्ण हिंदू समाज रहेगा सहयोगी

     मेरठ : सरस्वती विद्या मंदिर गंगानगर में राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के सभी अनुषांगिक संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में संपूर्ण हिंदू समाज का सहयोग लेने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके लिए राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार से निधि संग्रह की जाएगी. आगामी 15 जनवरी से निधि संग्रह का कार्यक्रम तय किया गया है. मकर संक्रांति से शुरू होकर निधि संग्रह अभियान माघी पूर्णिमा तक


चलेगा. संपूर्ण हिंदू समाज के परिवारों से निधि संग्रह अभियान का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में स्वाभिमान जगाना है. ताकि प्रत्येक हिंदू 

गर्व से यह कह सके कि मंदिर निर्माण में हम भी सहयोग हैं. समन्वय बैठक में भाग-3 प्रचारक चक्षु जी, महानगर समरसता प्रमुख विश्व हिंदू परिषद अवनीत बंसल, गौरव गर्ग, अशोक, बालकिशन, डॉ पुष्पेंद्र नेगी, पारस गुप्ता आदि मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें