Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

आज 16,500 से भी कम दर्ज हुए कोविड के नए मामले यह संख्‍या 187 दिनों में सबसे कम हैं

 Posted Date:- Dec 29, 2020

‘संपूर्ण सरकार और पूरे समाज’ दृष्टिकोण के आधार पर एक सतत, सक्रिय और मजबूत रणनीति के साथ भारत ने आज वैश्विक महामारी कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आज दैनिक नए मामलों की संख्‍या बहुत कम रही हैं। 

 Ministry of Health and Family Welfare के अनुसार पिछले 187 दिनों के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर 16,500 से भी कम नए मामले दर्ज हुए हैं। आज यह संख्‍या 16,432 रही हैं। 25 जून, 2020 को दैनिक नए मामलों की संख्‍या 16,922 थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें