Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शनिवार, 7 नवंबर 2020

संतान की लंबी आयु और समृद्धि के लिए रखा जाता अहोई अष्टमी का व्रत

        अहोई अष्टमी का व्रत संतान की लंबी आयु और समृद्धि के लिए रखा जाता है। कार्तिक मास में पड़ने वाला यह व्रत इस साल 8 नवंबर 2020 को रखा जाएगा। इस व्रत को कार्तिक कृष्ण अष्टमी व्रत के नाम से भी जानते हैं। ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी का व्रत करने से अहोई माता प्रसन्न होकर बच्चों की सलामती का आशीर्वाद देती हैं। इस व्रत में अहोई माता के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन माताएं निर्जला व्रत रखती हैं और तारों को देखकर व्रत खोलती हैं। इस वर्ष अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त का प्रारंभ: 08 नवंबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट पर होगा अष्टमी तिथि की समाप्ति 09 नवंबर को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर होगी,


पूजा का मुहूर्त: प्रात 5 बजकर 37 मिनट से शाम 06 बजकर 56 मिनट के बीच तक रहेगा |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें