लखनऊ : प्रदेश सरकार ने चार आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल को नगर आयुक्त मेरठ के पद पर भेजा गया है। गाजीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार को लखनऊ का प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को नगर आयुक्त अलीगढ़ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। मेरठ के नगर आयुक्त आयुक्त डा.अरविन्द कुमार चैरासिया के बुधवार सुबह अचानक हुए तबादले से कर्मचारियों में काफी हलचल देखने को मिली तथा कैंप कार्यालय पर नगर निगम कर्मियों व पार्षदों की काफी भीड दिखी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें