मेरठ : गीता हमें जीवन का तरीका सिखाती है, गीता से ही मानव समाज का कल्याण है, देश की अखंडता, संप्रभुता, एकता के लिए गीता ज्ञान आवश्यक है | यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनोडी ने हीं शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं | यह कार्यक्रम की मवाना रोड स्थित विजय लोक कॉलोनी में हुआ | वह विश्व गीता संस्थान मेरठ की ओर से आयोजित "ज्योतिर्मय विभूति संगम" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधा कृष्ण मनोडी, संघचालक विनोद भारती, आयोजक विजय भोला, कवयित्री तुषा शर्मा- महासचिव-विश्व गीता संस्थान ने दीप प्रज्वलित कर किया | कार्यक्रम में दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर भी मौजूद रहे | विजेंद्र अग्रवाल, सुमनेश सुमन, सुदेश जख्मी, जितेंद्र त्यागी, बृजबाला शर्मा, राकेश कुमार गुप्ता हिमांशु गोयल आदि कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे |
हिन्दी समाचार पत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें