उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार तड़के सुबह दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल तो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचनानुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरिनो से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने आज तड़के सुबह टक्कर मार दी. जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की घटनास्थल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
हिन्दी समाचार पत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें