Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

धारावाहिक " लाल रेखा " में क्रांतिकारी के अहम किरदार में नजर आयेंगी अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल


 


  फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल 31 अक्टूबर से डी डी नेशनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक लाल रेखा में अरुंधती के क्रांतिकारी किरदार में अहम रोल निभा रही है । इस धारावाहिक में फेमस अभिनेता अरुण बख्शी जी उत्पल शर्मा के किरदार में एक दमदार भूमिका निभा रहे है । पोस्टर और ट्रेलर लॉन्चिंग के अवसर पर अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल जी ने बताया कि जाने माने फिल्म अभिनेता अरुण बख्शी, उत्पल शर्मा के किरदार में उनके पति का रोल निभा रहे है और सीनियर एक्टर बीरबल उनके परिवार के सदस्य के दमदार किरदार को निभा रहे है । लाल रेखा आसाम के उन क्रांतिकारीयो पर आधारित धारावाहिक है जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी पर उन्हें इतिहास में पहचान नहीं मिल पायी । इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिलीप सोनकर और सह प्रोड्यूसर रंजीत इस धारावाहिक को अपने जीवन का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते है । धारावाहिक के लेखक रंजीत है ।


इस मौके पर अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल जी ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्में श्री देवी बंगलो , बधाई हो बेटी हुई है , इनक्रेडिबल इंडिया , सुल्तान मिर्ज़ा, और बंटी संग बबली है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें