Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

मंगलवार, 5 मई 2020

थमने का नाम नही ले रही मेरठ मे कोरोना संक्रमितो की बढती संख्या, आंकडा हुआ 156

   प्रखर प्रवाह, न्यूज ब्यूरो : मेरठ मे 3 मई को 25 नए मरीज मिलने से मेरठ में सनसनी फ़ैल गई थी और इन 25 मरीजो को मिलाकर मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 141 पर पहुँच चुकी थी.  इस संख्या मे 4 मई को फिर से 14 नए कोरोना संक्रमितो का इजाफा हुआ. जिससे कोरोना संक्रमितो की संख्या बढकर 156 तक पहुंच गई. मेरठ में 14 नये कोरोना संक्रमितो के बढने की पुष्टि खुद डीएम अनिल धींगडा ने की है. बढने वाले सभी कोरोना संक्रमित नवीन सब्जी मेरठ के बताये जा रहे हैं. जिनके सैंपल जामा किये गए थे. कोरोना संक्रमितो की संख्या 156 तक पहुंचना मेरठवासियों के बेहद बुरी खबर हैं. वहीं मेरठवासियों राहत व खुशी की खबर यह है कि भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंधल व भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है जिसके चलते क्वारंटाइन किये गये सभी कार्यक्राताओं को घर भेजने की तैयारी की जा रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें