प्रखर प्रवाह, न्यूज मेरठ ( संवाददाता-प्रदीप) : सूर्यवंशी राष्ट्रीय भागीरथ सेवा समिति सैनी महापंचायत द्वारा मेरठ जिले में 21 परिवारो को सूखा राशन (20 Kg आटा, 10Kg चावल, 5Kg आलू, 2.5Kg चीनी, 2 पेकेट नमक, मिर्च, जीरा, हल्दी, 1Kg तेल, 2 साबुन नहाने वाली, 2 साबुन कपडे धोने वाली, 1 Kg सर्फ, 1 Kg दाल,500 gm सोयाबीन की बड़ी, 1 पेकेट माचिस, 2 पेकेट रस,1 पेकेट चाय पत्ती, 1 Kg प्याज, 1 Kg टमाटर व हरी सब्जी) का वितरण किया.
सैनी महापंचायत के सदस्यों ने बताया उनकी संस्था अब तक 12 हजार से ज्यादा परिवारों को सूखा राशन (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा व राजस्थान में) वितरण कर चुकी हैं और आगे भी ऐसे ही वितरण करती रहेगी. साथ में Lockdown के अगले दिन से ही रोजाना सुबह औंर शाम जरूरतमंद लोगों को ही खाना खिला रही है.
इस मौके पर प्रदीप कुमार सैनी, स्नातक एम0एल0सी0 प्रत्याशी, मेरठ-सहारनपुर डिवीजन, जिलाध्यक्ष मेरठ, संजीव सैनी, सूर्यवंशी राष्ट्रीय भागीरथ सेवा समिति सैनी महापंचायत, जतिन सैनी बॉक्सर, राष्ट्रीय प्रभारी, समाज सेवी, संजय सैनी मुरलीपुर वाले, अंकुर सैनी, रविन्द्र, ओमकार, आकाश व अन्य ने राशन वितरण किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें