Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शनिवार, 16 मई 2020

प्रवासी मजदूरों की हत्या की जवाबदेही तय हो, दोषियों को दंड मिले

यूपी के औरैया में 23 मजदूरों की और हत्याएं हुई हैं।
इसे दुर्घटना कहना पाप होगा। इस सरकार ने देश के गरीब मजदूरों को मरने के लिए दैत्य बन चुके सिस्टम के बाड़े में छोड़ दिया है। यह सिस्टम तरह तरह से हत्याएं कर रहा है। कभी थका थका कर मार डाल रहा ,कभी भूख से तो कभी राह चलते। देश मेरा और देश की गरीब जनता कितनी अभागी है यह पहली बार दिख रहा। अजीब है अपने घर अपने माँ बाप बीबी बच्चों से मिलने के सपने  देखते हुए हिन्दुस्तानी दम तोड़ रहे। यह कोरोना की मौत से ज्यादा ह्रदयविदारक है। मुख्यमंत्री जी सेे विनम्र अपील वह  प्रवासी मजदूरों की हो रही हत्याओं का संज्ञान ले और दोषी प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित करें 


#आवेश तिवारी मुख्यमंत्री जी से अपील


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें