प्रखर प्रवाह न्यूज मेरठ : मेरठ मे पुलिस उत्पीडन शर्मनाक विडियों वायरल हुई है. विडियों मे लालकुर्ती पुलिस ने छीपी टैंक स्थित आर. लाल बुक डिपो के मालिक विनय पर चालान व मुकदमा महज इसलिये कर दिया कि वह अपनी दूकान के खाते दूकान का शटर खोलकर ले रहें थे. दूकान मालिक व उनके बेटे ने लालकुर्ती पुलिस समझाने के लाखों प्रयत्न किये कि वह दूकान पर बिक्री करने नही आये है. उनका दूकान पर आने का मकसद पिछले दो महीने से उनकी बंद दूकान की किताबो पर दीमक/फफूंदी/गंदगी/चूहे के काटने के कारण जो नुकसान हो रहा है उसकी जांच करना है. लेकिन आर. लाल बुक डिपो के मालिक के समझाने के बाद भी लालकुर्ती ने अपनी मानवीय संवेदनाये ताक पर रखते हुये अपनी हटधर्मिता नही छोडी औंर आर. लाल बुक डिपों के मालिक का चलान काटकर उनके उपर मुकदमा भी कर दिया. जिसके चलते मेरठ के सभी व्यापारी संगठनों मे लालकुर्ती पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ रोष है.
हिन्दी समाचार पत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें