Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 17 मई 2020

प्रशासन अनजान समाजसेवियों ने लिया प्रवासी मजदूरों की बेबसी का संज्ञान

    प्रखर प्रवाह न्यूज, मेरठ : प्रवासी मजदूरों की बेबसी की लगातार आ रही खबरों के बीच समाजसेवी सिंटू , राम सैनी, आकाश सैनी, संजीव, प्रदीप सैनी आदि ने माछरा गांव के बस स्टैंड, गांव कानोजा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल  व अस्थाई नई सब्जी मंडी पर प्रवासी मजदूरों के वाहनों को रोककर प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन पानी की व्यवस्था की. स्नातक सीट से एमएलसी प्रत्याशी प्रदीप सैनी ने बताया कि उनके संगठन सैनी महापंचायत की टीम ने हलवाई लगाकर जगह-जगह प्रवासी मजदूरों के भोजन पानी की व्यवस्था की है. भोजन व्यवस्था के समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही भोजन में पौष्टिक तत्वों की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ताकि प्रवासी मजदूरों का इम्यूनिटी सिस्टम ठीक रहे औंर प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमण से बचे रहें. इस मौंके पर महापंचायत के सदस्यों द्वारा प्रवासी मजदूरों को फेसमास्क लगाने, स्वच्छता व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें