प्रखर प्रवाह न्यूज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दिनांक 12/5/2020 को देश को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिन लोगों ने कोरोना महामारी में अपनों को खोया है उनके प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं. हमने ऐसा संकट ना देखा है ना ही सुना है. निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए ये अकल्पनीय है. लेकिन हारना, थकना, टूटना बिखरना मानव को मंजूर नहीं है. हमें अब बचना भी है और आगे बढ़ना भी है। जब दुनिया संकट में है तब हमें अपना संकल्प और मजबूत करना होगा.
इस दौरान पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'ये पैकेज आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगा. आर्थिक पैकेज की सेवा शर्तो की घोषणा कल की जायेंगी. ये पैकेज उद्योग के लिए है. आज समय की मांग है कि भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में अहम भूमिका निभाए. आत्मनिर्भरता पांच पिलर पर खड़ी होगी. अर्थव्यवस्था, इंफ्राटक्चर, हमारा सिस्टम, डेमोग्राफी औंर डिमांड.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के भूकम्प मे भी दोबारा पहले से ज्यादा सशक्त रूप से कच्छ के उभरने का जिक्र किया साथ ही देश मे चौथे लाक डाउन लागू करने का स्पष्ट संदेश भी दिया. उन्होंने बताया कि चौथा लॉक डाउन बिल्कुल अलग तरीके का होगा.
#समाचार -सूत्रों के हवाले से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें