प्रखर प्रवाह न्यूज मेरठ : 19-मई को मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यालय (निवास स्थान पंडित अशोक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा) पर हिन्दू महासभा के नेता पंडित नाथूराम गोडसे की 110 वी. जंयती के लॉक डाउन कारण बेहद साधारण तरीके से मनाई गई. हिन्दू महासभा के कार्यालय में स्थापित नाथूराम गोडसे की प्रतीमा का अशोक शर्मा ने तिलक लगाकर माल्यार्पण किया. इसके बाद भगवा रंग का पटका नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर पहनाया गया औंर हवन पूजन कर हुआत्मा नाथूराम गोडसे की आत्मशांति का अनुष्ठान किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हुआत्मा नाथूराम गोडसे की जयंति कार्यक्रम का किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं निमंत्रण नही दिया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने निवास स्थान पर नाथूराम गोडसे जी की जंयती धूमधाम से मनाने के लिए निर्देश जारी किया गया.
हिन्दी समाचार पत्र
मंगलवार, 19 मई 2020
Home
/
Unlabelled
/
नाथूराम गोडसे की जयंति पर लॉक डाउन का ग्रहण, तीन सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस के शारदा रोड स्थित कार्यालय पर मनाई जयंती
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें