Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 17 मई 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन के बाद प्रवासी मजदूरों का दर्द जानने निकले राज्य मंत्री सुनील भराला

    प्रखर प्रवाह न्यूज़ मेरठ : उत्तरप्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए NH 58 हाईवे पर पैदल चल रहे श्रमिकों का हाल-चाल जाना. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को जागरूक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा सभी जनपदों के जिलाधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब कोई प्रवासी श्रमिक कोई पैदल नहीं चलेगा, टू व्हीलर वाहन पर नहीं चलेगा, ट्रक, मेटाडोर छोटे अन्य वाहनों पर नहीं चलेगा उनको घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी हमारी है हम उसका अपनी जिम्मेदारी का पालन करेंगे. साथ ही प्रवासी मजदूरों के भोजन, पानी की बोतल इत्यादि की व्यवस्था भी करेंगे.  सुनील भराला ने मेरठ मंडलायुक्त अनीता मेश्राम को अवगत कराया साथ ही निर्देश दिए गए  मुख्यमंत्री का आदेश का पालन कराने के लिए गाजियाबाद और मेरठ के जिलाधिकारी को सीधे निर्देशित करें.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें