Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

बुधवार, 6 मई 2020

मदरसे में मिले दो केस, पार्षद का भाई भी कोरोना संक्रमित

मेरठ। मेरठ में मंगलवार को मदरसे के दो लोग और भाजपा पार्षद के भाई सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। इन सभी को देर रात से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किये जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। 11 नये कोरोना संक्रमित से लिसाड़ी गेट क्षेत्र का श्यामनगर, बिलाल मदरसा, शीशमहल का इलाका भी हॉट स्पॉट हो गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.विश्वास चौधरी ने देर रात बताया कि मंगलवार को मेडिकल कालेज की लैब से कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। उनमें से एक व्यक्ति की सोमवार की रात ही मौत हो चुकी। उन्होंने बताया कि दो केस लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर का है, जिसमें एक मरीज का हाथ और पैर में प्रैक्चर है। इस मरीज को देर रात ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए घर से लेने पहुंच गई। दो केस बिलाल मदरसे का है। किसी मदरसे से जुड़े हुए व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट मेरठ में पहली बार पॉजिटिव आई है। वहीं एक केस मेडिकल कालेज के ओपीडी मरीज का है, जो शीशमहल का निवासी है। शीशमहल में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भाजपा पार्षद पंकज गोयल के भाई हैं। उनके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं तीन अन्य व्यक्ति दिल्ली रोड स्थित आरकेपुरम के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क का संक्रमित पाया गया है। वहीं एक अन्य कोरोना संक्रमित ऊंचा सदीक नगर के कोरोना पॉजिटिव का संपर्क है तो एक व्यक्ति मेडिकल कालेज में पहले से भर्ती है। इस तरह मंगलवार को कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इन सभी के ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क की खोजबीन की जिाएगी। अब लिसाड़ी गेट का श्यामनगर, शीशमहल, बिलाल मदरसा भी मंगलवार की रात से हॉट स्पॉट घोषित हो गया। इस सभी इलाकों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कैंट बोर्ड हाई अलर्ट उधर, कैंट क्षेत्र को लेकर कैंट बोर्ड सीईओ श्रीप्रसाद चव्हान ने कर्मचारियों को हाईट अलर्ट कर दिया है। सीईओ ने पूरे कैट को कवर करने को सैनिटाइजेशन दस्ते का गठन किया है। सीईओ ने छावनी के सभी आठों वार्ड में अलग अलग टीम बनाई है। चार टैंकरट्रेक्टरों स्प्रे से कैंट क्षेत्र के सभी वार्डो में रोजाना ऐसे स्प्रे करने का आदेश दिया है। 34 कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है कि जिसमे 24 की जिम्मेदारी इस प्रकार लगाई है कि तीनतीन कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में तैनात किए गए हैं।सी ई ओ ने छावनी में हॉट स्पॉट एरिया के लिए विशेष तौर पर दो वाहन तैयार कराये हैं जिसमे प्रेशर जेट स्प्रे की फिटंग लगाई गई है। सीईओ ने बताया कि यदि कैंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की समस्या हो तो हेल्पलाइन नम्बर 9690001106 पर या आफ्सि के नम्बर 0121-2652292 पर सुबह 9 से 12 बजे तक सूचना दी जा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें