प्रखर प्रवाह, न्यूज ब्यूरो मेरठ : मेरठ कॉलिज, मेरठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दीया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौंके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना की और शहीद जवानों के परिजनों को सहास और हिम्मत मिलने की प्रार्थना की. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता मलिक ने बताया कि जब सारा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से जूझ रहा है वहीं देश के दुश्मनों द्वारा निरंतर शर्मनाक और कायरतापूर्ण कार्य किये जा रहे है. इसका उदाहरण जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आतंकवादियों द्वारा दो सैनिक अधिकारियो सहित पांच जवानों की मौंत है.
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एस. उज्ज्वल ने सभी स्वयंसेवकों को ज़ूम एप पर संबोधित करते हुए बताया कि इस समय हमारे योद्धा कोरोना और आंतकवाद से लड़ रहे हैं. हमें अपने वीर योद्धाओं के स्वास्थ्य और सफलता की कामना करनी चाहिये. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में के. डी. दुबे, नैमिष पांडेय, अभिनव कुमार, यश भारद्वाज, शुभांगी अग्रवाल, श्रुति आदी प्रमुख रहें.
हिन्दी समाचार पत्र
मंगलवार, 5 मई 2020
Home
/
Unlabelled
/
हंदवाडा मे शहीद हुये जवानों को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अर्पित की गई श्रद्धांजलि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें