सैनी महापंचायत संगठन ने गढ़रोड स्थित मुरलीपुर-सिसौली मार्ग पर समाजसेवी संजीव सैनी यश हॉस्पिटल मेरठ वालों की तरफ से गरीब प्रवासियों को भोजन वितरित किया. गरीब प्रवासियों ने बताया कि वह अपने गांव जाने के लिये कई दिन से सड़क पर पैदल चल रहें है. इस मौंके पर एमएलसी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री बृजपाल सैनी, खरखोदा से रवि सैनी, रविंद्र सैनी आदी ने गरीब प्रवासियों की मदद कर धर्मलाभ कमाया.
सूत्र -प्रदीप सैनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें