Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 10 मई 2020

भागीरथी सेना ने मेरठ जनपद के मुरलीपुर गांव में  किया गरीब-बेसहारा लोगों को राशन वितरण

  प्रखर प्रवाह, न्यूज मेरठ ( संवाददाता-प्रदीप) : भागीरथ सेना ने मेरठ जिले के मुरलीपुर गाँव में गरीब परिवारो को सूखा राशन व हरी सब्जियों का वितरण किया। 
इस मौके पर भागीरथ सेना के संरक्षक, किरण पाल सैनी, संजय सैनी मुरलीपुर वाले, प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज सैनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, शेर सिंह सैनी, सूरज सैनी, संजीव सैनी, जिलाध्यक्ष मेरठ, सैनी महापंचायत व प्रदीप कुमार सैनी ने राशन वितरण किया। 
भागीरथ सेना के सदस्यों ने बताया कि उनकी संस्था अलग-अलग स्थानो पर गरीब-बेसहारा लोगों की मदद कर रही है, वही जरूरतमंद लोगों को राशन भी उपलब्ध करा रही है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें