Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

मंगलवार, 12 मई 2020

अंतिम संस्कार के इंतजार मे मेरठ के सूरज कुंड शमशान घाट पर पडी रही कोरोना मरीज की लाश

मेरठ मे कोरोना मरीज के हालात बद से बदतर होते जा रहे है. ये बात मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट से वायरल फोटो व वीडियो से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वायरल फोटो मे मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर इस एम्बुलेन्स के अंदर कोरोना मरीज की लाश पडी रही. एम्बुलेन्स के ड्राइवर ने बताया कि कल रात शमशान घाट वह कोरोना मरीज की लाश लाया था. लेकिन कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के लिये बार बार फोन किये जाने के बाद भी मेडिकल टीम नहीं आई है जो बॉडी को उतार सके. इसलिए अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें