मेरठ मे कोरोना मरीज के हालात बद से बदतर होते जा रहे है. ये बात मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट से वायरल फोटो व वीडियो से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वायरल फोटो मे मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर इस एम्बुलेन्स के अंदर कोरोना मरीज की लाश पडी रही. एम्बुलेन्स के ड्राइवर ने बताया कि कल रात शमशान घाट वह कोरोना मरीज की लाश लाया था. लेकिन कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के लिये बार बार फोन किये जाने के बाद भी मेडिकल टीम नहीं आई है जो बॉडी को उतार सके. इसलिए अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है.
हिन्दी समाचार पत्र
मंगलवार, 12 मई 2020
Home
/
Unlabelled
/
अंतिम संस्कार के इंतजार मे मेरठ के सूरज कुंड शमशान घाट पर पडी रही कोरोना मरीज की लाश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें