प्रखर प्रवाह न्यूज, विशाखापत्तनम (सोर्स सोशल- मीडिया) : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस प्लांट मे गैस लीकेज से बडा हादसा हो गया. केमिकल गैस प्लांट से गैस लीकेज में 8 लोगों की मौत हो गई है जिससे केमिकल गैस प्लांट के आसपास के लोग एकदम से बदहवास से हो गये है. दम घुटने पर वहां के लोगों में यह डर समा गया कि कहीं कोरोना हवा में तो नहीं फैल गया. हालांकि पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. वही एहतियातन कदम उठाते हुए कई गांवों को खाली कराया गया है.
आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि केमिकल गैस प्लांट में गैस लीकेज हादसे के बाद 5:30 बजे न्यूट्रिलाइजर्स के इस्तेमाल के बाद हालात काबू में आये है. हादसे मे 8 लोगों की मौत हुई है. मारे गए 8 लोगों में से 2 की मौत दहशत में भागते समय हुई. इनमें से एक आदमी कंपनी की दूसरी मंजिल से गिरा, जबकि दूसरा कुएं में गिर गया. हादसे की खबर लगते ही कई लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर गए.आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले. कुछ लोगों के शरीर पर लाल निशान पड़ गए. बताया जा रहा है की केमिकल गैस प्लांट में गैस लीकेज से लगभग 5000 लोंगो की हालत खराब हो गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें