Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 10 मई 2020

1378 मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया --सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण

   प्रखर प्रवाह, न्यूज ब्यूरो मेरठ (सोर्स - सूचना विभाग): प्रदेश सरकार के कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के विभिन्न जनपदों व दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने  के निर्णय पर जनपद स्तर पर भी युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जनपद की नोडल अधिकारी बनाई गई सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण  प्रवीणा अग्रवाल  ने बताया कि जनपद मेरठ से 1378 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान भेजा गया है.


प्राधिकरण सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने बताया कि जनपद मेरठ से 7 मई को राजस्थान के लिए पांच बसें रवाना की गई जिसमें 116 मजदूर थे , 8 मई को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के 16 जिलों के लिए बसें रवाना की गई जिसमें 581 मजदूर थे तथा 9 मई को 24 बसें रवाना की गई जिसमें 681 मजदूर थे. उन्हौने बताया कि  सभी  मजदूरों को भोजन, पानी उपलब्ध कराया गया साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराया भी करा गया है औंर प्रत्येक बस में सुरक्षा के दृष्टिगत सिपाही- होमगार्ड को भी भेजा गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें